- सचिव दिव्य कान्त शुक्ल की ओर से प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों (DIOS) को आज भेजे गए निर्देश
लखनऊ, 29 मार्च । campussamachar.com, माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज (Madhyamik Shiksha Parishad (UPMSP) prayagraj )के सचिव ने रामनवमी 30 मार्च के सार्वजनिकअवकाश पर बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन केंद्रों पर वर्ष 2023 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य स्थगित रखने का निर्देश जारी किया है ।
परिषद (Madhyamik Shiksha Parishad (UPMSP) prayagraj ) के सचिव दिव्य कान्त शुक्ल की ओर से प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों (DIOS) को आज भेजे गए निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि वर्ष 2023 के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा घोषित अवकाश सूची के अनुसार कल 30 मार्च 23 को रामनवमी का सार्वजनिक अवकाश घोषित है, इसलिए रामनवमी के सार्वजनिक अवकाश के दिन मूल्यांकन केन्द्रों में UP Board की वर्ष 2023 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूर्णतया स्थगित रखा जाएगा। गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट की लखनऊ इकाई के पदाधिकारियों ने रामनवमी (30 मार्च 2023) को मूल्यांकन कार्य स्थगित रखने का निवेदन किया था।