रायपुर, 29 मार्च । campussamachar.com, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक / समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने आज राजधानी रायपुर में संचालक लोक शिक्षण संचालनालय नवा रायपुर से मुलाकात कर उन्हें लिपिकीय त्रुटि में सुधार करते हुए शिक्षक (LB) संवर्ग की प्रमोशन प्रक्रिया में संविलियन पूर्व स्थानांतरित शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति वर्ष के अंतिम क्रम में वरिष्ठता प्रदान करने के बाबत पत्र सौंप कर चर्चा की है ।
फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने संचालक को अवगत कराया है कि संविलियन पूर्व स्थानांतरित शिक्षक (LB) संवर्ग के शिक्षकों की वरिष्ठता का निर्धारण प्रथम नियुक्ति वर्ष के अंतिम क्रम ( बैच बाटम) के स्थान पर लिपिकीय त्रुटिवश स्थानांतरण वर्ष के अंतिम क्रम में मुद्रित हुआ है, इसलिए वह इस त्रुटि को सुधार करते हुए संविलियन पूर्व स्थानांतरित शिक्षक एलबी (LB) की वरिष्ठता का निर्धारण प्रथम नियुक्ति वर्ष के अंतिम क्रम ( बैच बाटम) में किया जाए।
#फेडरेशन : चर्चा में फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा को संचालक ने उचित संशोधन करने का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि लिपिकीय त्रुटि के बारे में विभिन्न जिलों के शिक्षकों ने फेडरेशन के प्रांतीय पदाधिकारियों को अवगत कराया था। इसके बाद ही फेडरेशन ने इस मुद्दे पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिलने का फैसला किया और फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने शिक्षकों की चिंताओं से संचालक को अवगत कराया और तत्काल लिपिकीय त्रुटि को दूर करने की मांग रखी।