लखनऊ, 29 मार्च । माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट ) ने संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल (JD lucknow) को पत्र लिखकर रामनवमी के दिन यूपी बोर्ड 2023 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य को स्थगित किए जाने की मांग की है। संगठन के प्रदेश मंत्री और संरक्षक डॉक्टर आरपी मिश्रा, जिला अध्यक्ष डॉक्टर आरके त्रिवेदी, जिला मंत्री महेश चंद्र, संयोजक संरक्षण समिति अनिल शर्मा , आय व्यय निरीक्षक मीता श्रीवास्तव और कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह की ओर से भेजे गए इस पत्र में कहा गया है कि 30 मार्च 2023 को रामनवमी का सार्वजनिक अवकाश है।
#campussamachar, : शिक्षक नेताओं ने विभागीय अधिकारी को यह भी बताया है कि संगठन को जानकारी मिली है कि इस रामनवमी के दिन (30 march 2023 ) को मूल्यांकन कार्य स्थगित नहीं किया गया है, जबकि रामनवमी के दिन नवरात्र में व्रत करने वाले शिक्षक और शिक्षकों द्वारा हवन किया जाता है और पूजन के पश्चात कन्याओं को भोज कराया जाता है , इसलिए ऐसे शिक्षकों – शिक्षिकाओं को मूल्यांकन कार्य करने में कठिनाई होगी। माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की ओर से इस पत्र की प्रति जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ (DIOS lucknow) और उप शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल (DDR lucknow) को भी भेजी गई है।