Breaking News

bilaspur teachers news : प्रायमरी प्रधानपाठकों की पदोन्नति से रिक्त प्रधानपाठक पदों पर पदोन्नति करने सौंपा माँगपत्र

  • DEO Bilaspur ने अप्रैल माह में सम्पूर्ण कार्यवाही किये जाने की जानकारी दी ।

बिलासपुर, 27 मार्च । campussamachar.com,  छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक कल्याण संघ के पदाधिकारियों की ओर से आज 27 मार्च 2023 को प्रायमरी प्रधानपाठक पदोन्नति के बाद रिक्त बचे प्राथमिक शाला प्रधानपाठक के पदों पर पदोन्नति करने के लिए विधायक बिलासपुर शैलेष पांडे ,जिला शिक्षाधिकारी बिलासपुर (DEO Bilaspur) डी. के. कौशिक एवं संयुक्त कलेक्टर खलखो  को मांग-पत्र सौपा गया ||

#campussamachar, : प्रस्तुत मांग पत्र के संबंध मे जिला शिक्षाधिकारी (DEO Bilaspur) ने अप्रैल माह में सम्पूर्ण कार्यवाही किये जाने की जानकारी दी । माँगपत्र सौपने वालों मे मुख्य रूप से संघ के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह बनाफर, प्रदेश सचिव श्री जे. पी. त्रिपाठी, प्रदेश प्रवक्ता  अखिलेश शर्मा,बिलासपुर जिलाध्यक्ष  हलधर साहु, जिला सचिव रूपेन्द्र शुक्ला, जिला पदाधिकारी चन्द्रप्रकाश नवरत्न,विकास लहरे, मुरलीधर निर्मलकर,रथराम श्रीवास, उषा कोरी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech