- ग्राम पैंतेपुर में स्थित बाबा कल्याण दास मंदिर परिसर में 21 मार्च 2023 से 25 मार्च 2023 तक भव्य श्रीमद् भागवत कथा का हुआ आयोजन।
- कथावाचक पंडित पवन मिश्रा ने बहुत ही मधुर और सरल शब्दों में भागवत कथा का वाचन किया ।
सीतापुर, 26 मार्च । campussamachar.com, सीतापुर जिले के महमूदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पैंतेपुर में स्थित बाबा कल्याण दास मंदिर परिसर में 21 मार्च 2023 से 25 मार्च 2023 तक भव्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। यह भागवत कथा में कथावाचक पंडित पवन मिश्रा ग्राम व पोस्ट बजगहनी, ब्लाक निंदूरा जिला बाराबंकी रहे । इस धार्मिक आयोजन में कथावाचक पंडित पवन मिश्रा ने बहुत ही मधुर और सरल शब्दों में भागवत कथा का वाचन किया । उन्होने कथा का सार बताया कि सबका कल्याण करने वाले व्यक्ति से प्रभु प्रसन्न होते हैं , इसलिए सद्कार्य करते रहने चाहिए। जिसे सुना कर भ्कतगण भाव विभोर हो गए और तालियाँ बजकर अपने प्रभु को याद किया।
इस आयोजन में प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक और रात्रि 8:00 बजे से 11:00 बजे तक बड़ी संख्या में स्थानीय ग्राम के भक्तों और आसपास क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने भागवत कथा स्थल पर पहुंचकर कथा का श्रवण किया। कार्यक्रम में कथा वाचिका के रूप में ग्राम डेटपसरी व यदुवंश नगर, पोस्ट इटौंजा जिला बाराबंकी की निवासी प्रियांशी शास्त्री ने भी मधुर वाणी से कथा का वचन किया।
#धर्म-समाज : भागवत कथा के समापन अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक हरीश चंद्र प्रजापति की ओर से विशाल भंडारा एवं कन्या भोज का भव्य आयोजन किया गया । आयोजलों की ओर से सभी श्रद्धालुओं भक्तों का स्वागत किया गया और पंडित पवन मिश्रा से आशीर्वचन लेकर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस पूरे आयोजन से ग्राम पैंतेपुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धार्मिक माहौल बना रहा और बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर इस आयोजन में भव्य रूप प्रदान किया।