Breaking News

lucknow news : श्रीहरि वनवासी विकास ट्रस्ट का भव्य रहा भारत के रंग एकल के संग सांस्कृतिक कार्यक्रम

बहराइच 27 मार्च , campussamachar.com,  एकल अभियान सम्भाग (मध्य उत्तरप्रदेश) के तत्वावधान में आज श्रीहरि वनवासी विकास ट्रस्ट द्वारा भारत के रंग एकल के संग सांस्कृतिक कार्यक्रम लखनऊ रोड स्थित एक रेसॉर्ट में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संरक्षक डॉ० अतुल टंडन ने अतिथियों का स्वागत कर एकल अभियान को गतिशील बनाने का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
विद्यालय के लिए संसाधन सुलभ करवाने का आह्वान किया

एकल परिवार द्वारा आयोजित राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सुरताल कार्यक्रम के समापन अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने एकल विद्यालय महाअभियान का वृत्त निवेदन कर उपस्थित लोगों से संगठन द्वारा चलाये जा रहे विद्यालय हेतु संसाधन सुलभ करवाने का आवाहन किया। आयोजित एकल विद्यालय सुरताल कार्यक्रम के मुख्य वक्ता केंद्रीय अभियान प्रमुख दीप कुमार ने एकल अभियान की प्रासंगिकता एवं सार्थकता पर वक्तव्य देते हुए लोगों से अभियान से जुड़कर बहराइच को शिक्षित एवं सभ्य समाज बनाने का आवाहन किया।

राष्ट्रभक्ति के संगीतमय प्रस्तुति दी

आयोजन में श्रीहरि वनवासी विकास ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रभक्ति के संगीतमय प्रस्तुति से सम्पूर्ण वातावरण को झंकृत कर लोगों को थिरकने पर विवश कर दिया। एकल सुरताल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत श्रीकृष्ण नाटिका ने उपस्थित लोगों को बहुत कुछ सोचने के लिए मजबूर कर दिया। संभाग अध्यक्ष मध्य उत्तरप्रदेश शीतल प्रसाद अग्रवाल व भाग सचिव अवध अजय ड्रोलिया की उपस्थिति रही।

राष्ट्र व समाज को मजबूत करें मजबूत

आयोजक डॉ० अनिल केडिया ने शिक्षित , स्वस्थ व समर्थ भारत का उद्घोष करते हुए उपस्थित जन से एकल अभियान से जुडकर परिवार , राष्ट्र व समाज को मजबूत करने का आवाहन किया। संभाग उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन गोयल ने आभार ज्ञापित किया। समापन अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी संजीव श्रीवास्तव अध्यक्ष महामना मालवीय मिशन बहराइच (अवध) , समाजसेवी अनिल त्रिपाठी , समाजसेवी पुण्डीक पाण्डेय , समाजसेवी अनिल मिश्र , समाजसेवी आनंद सिंह सेंगर एडवोकेट को अंगवस्त्रम भेंट कर आयोजकों सहित अन्य समाजसेवियों को सम्मानित किया।

यह रहे उपस्थित

#campussamachar,  : इस अवसर पर प्रमुख रूप से एकल अभियान समन्वयक सम्भु कुमार सिंह , धर्मेन्द्र सिंह , कृष्ण गोपाल तायल , बैजनाथ रस्तोगी , अरुनलता श्रीवास्तव , डॉ० अनिता जायसवाल , सम्भाग प्रमुख ओमप्रकाश , राजकुमार गुप्ता , ग्राम स्वराज योजना प्रमुख लाल मणि सिंह , कैलास नाथ डालमिया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। भारत माता चित्र के समक्ष सामूहिक आरती कर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech