- छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन की आज हुई बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
रायपुर. 25 मार्च . campussamachar.com, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन की एक महत्वपूर्ण बैठक आज २५ मार्च 2023 को कलेक्ट्रेट गार्डन रायपुर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने की । इस बैठक में प्रांतीय पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों की उपस्थिति रही। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
CG Teachers News : बैठक में मुख्य रूप से प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतन की गणना कर वेतन विसंगति दूर करने हेतु आगामी कार्ययोजना, सहायक शिक्षक एलबी से शिक्षक एलबी के पदोन्नति आदेश जारी करने पर और सदस्यता अभियान आदि पर चर्चा की गई । बैठक में इन सभी प्रस्तावों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। इनमें प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर वेतन विसंगति दूर करने हेतु विधानसभा स्तरीय अंतिम गुहार विधायक के द्वार न्याय पदयात्रा के पश्चात दिनांक 03 जुलाई 2023 अनिश्चितकालीन आंदोलन की घोषणा उपस्थित समस्त पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया।
cg news in hindi : इसी प्रकार सहायक शिक्षक एलबी से शिक्षक एलबी के पदोन्नति आदेश जारी करने हेतु 27 मार्च 2023, सोमवार को डीपीआई को एक सप्ताह के अंदर पदोन्नति आदेश जारी करने ज्ञापन दिया जायेगा। निर्धारित समय पर पदोन्नति आदेश जारी नहीं होने पर 03 अप्रैल 2023, दिन सोमवार को डीपीआई का घेराव किया जाएगा।
इसी प्रकार सदस्यता अभियान हेतु छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय पदाधिकारी, जिस जिस जिला का प्रभारी है, संबन्धित जिला अध्यक्ष से संपर्क कर एक सप्ताह के भीतर प्रदेश का अंशदान सदस्यता राशि जमा करने हेतु अंतिम बार निर्देशित किया जा रहा है। उक्त निर्णय उपस्थित समस्त पदाधिकारियों के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।