Breaking News

Bilaspur education news : शिक्षकों की मेहनत रंग लायी और छत्तीसगढ़ में प्रथम स्मार्ट संकुल बना खरगहना, आशीष सिंह ठाकुर भी पहुंचे विद्यालय

बिलासपुर, 24 मार्च । campussamachar.com,  संकुल स्त्रोत केंद्र खरगहना विकासखंड तखतपुर, जिला बिलासपुर, छ. ग. के अंतर्गत संचालित छः प्राथमिक शालाए एवं एक पूर्व मिडिल शाला में शिक्षकों के आपसी सहयोग एवं समन्वय से स्मार्ट संकुल शाला बनने वाला छ. ग. का प्रथम संकुल बना। जिसका शुभारंभ आज दिनांक 24 मार्च 2023 को  आशीष सिंह ठाकुर जी विधायक प्रतिनिधि एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी  लोकपाल जोगी के द्वारा माँ सरस्वती एवं छ. ग. महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
तत्पश्चात कार्यक्रम में सम्मिलित अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

इसके बाद प्राचार्य  मंजू एक्का  ने  स्वागत भाषण दिया। संकुल समन्वयक  राहुल देव भास्कर ने इस प्रयास में सहयोग देने वाले संकुल के समस्त शिक्षकों को बधाई देते हुए बताया कि कक्षा अध्यापन में आधुनिक संसाधनों के उपयोग से कक्षा अध्यापन को अधिक रुचिकर , मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक बनाया जा सकता है। जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक है।


bilaspur news : उक्त कार्यक्रम में संगीता कोशरिया एबीओ तखतपुर , आर. डी. साय प्राचार्य हाई स्कूल गोकुलपुर, तुलसी राम ओट्टी सरपंच ग्राम पंचायत खरगहना, संकुल केंद्र अंतर्गत समस्त संस्थाओं से शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष,सदस्य, पालक गण, गणमान्य नागरिक गण एवम् समस्त संस्थाओं से सभी शिक्षकों की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह जानकारी  संकुल समन्वयक संकुल केंद्र खरगहना ने दी है।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech