Breaking News

माध्यमिक शिक्षक संघ : प्रदेश अध्यक्ष सुरेश त्रिपाठी ने बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन केंद्रों में शिक्षकों की जांच पर जताया एतराज, चिट्ठी में लिखी ये बात

प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी

लखनऊ, 22 मार्च । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Madhyamik Shiksha Parishad (UPMSP) की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्रों में शिक्षकों की जांच पड़ताल किए जाने पर आपत्ति जताते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP)  के सचिव को पत्र लिखा है।

#UPMSP  शिक्षक नेता त्रिपाठी द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP)  के सचिव को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि मुझे अनेक जनपदों के शिक्षकों ने अवगत कराया है कि मूल्यांकन केंद्रों में शिक्षकों की तलाशी ली जा रही है,  यह किसके आदेश से हो रहा है ?  छात्रों की तरह शिक्षकों की तलाशी लेना न सिर्फ शिक्षकों का अपमान है,  बल्कि शिक्षक की उस गरिमा का अपमान है जिसमें गुरु को सर्वोच्च सम्मान प्राप्त है।

also read :        UP teachers News : प्रदेश के तदर्थ शिक्षकों का शीघ्र हो वेतन भुगतान : पांडेय गुट

#UP Board NEWS,  पत्र में आगे त्रिपाठी ने उल्लेख किया है कि समाज के जिस वर्ग से राष्ट्र निर्माण की अपेक्षा की जाती है और समाज को दिशा देने की जिम्मेदारी शिक्षकों की होती है , उनकी संदेह के तौर पर तलाशी लेना नितांत निंदनीय है।  माध्यमिक शिक्षक संघ इसकी निंदा करता है तथा मांग करता है कि ऐसे अपमानजनक कार्य तत्काल बंद किए जाएं अन्यथा की स्थिति में संगठन को शिक्षक गरिमा की रक्षा हेतु कठोर आंदोलन कार्य हेतु बाध्य होना पड़ेगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी बोर्ड की होगी।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech