Breaking News

bilaspur education news : आईटीआई के प्रशिक्षणार्थी प्रमाणपत्रों में कर सकेंगे त्रुटि सुधार, करना होगा ये काम

skill

बिलासपुर, 22 मार्च। जिले के शासकीय एवं निजी आईटीआई में सत्र 2014 से 2021 तक अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थी अब अपने प्रमाण पत्रों में हुए त्रुटियों जैसे अपना नाम, पिता अथवा माता का नाम, लिंग, आधार, मोबाईल नंबर एवं ईमेल एड्रेस में सुधार एमआईएस पोर्टल पर कर सकते है।

Bilaspur latest news, : इसके लिए पोर्टल में ग्रिवेन्स ऑप्शन की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। ऑनलाईन त्रुटि सुधार के बाद प्रशिक्षणार्थियों को आईटीआई कोनी (ITI Koni bilaspur chhattisgarh) के जिला नोडल कार्यालय में अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। यह सुविधा पोर्टल पर ग्रिवेन्स ऑप्शन ओपन रहने तक ही उपलब्ध रहेगी। अधिक जानकारी के लिए जिला नोडल कार्यालय आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी (ITI Koni bilaspur ) में भी संपर्क कर सकते है।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech