बिलासपुर/ रायपुर, 20 मार्च । campussamachar.com, प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव और लोक शिक्षण संचालनालय इंद्रावती भवन नवा रायपुर के संचालक को पत्र लिखकर व्याख्याता (ई एवं टी संवर्ग) एवं प्रधान पाठक से प्राचार्य के पद पर पदोन्नति करने का निवेदन किया है ।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांत संयोजक कमल वर्मा की ओर से शासन के उच्च अधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत व्याख्याता (ई एवं टी संवर्ग) एवं प्रधान पाठकों की पदोन्नति वर्ष 2013 से लंबित है । माननीय उच्च न्यायालय द्वारा प्राचार्य के पद पर पदोन्नति पर रोक हटने से प्रदेश के व्याख्याताओं (ई एवं टी संवर्ग) एवं प्रधान पाठकों में प्रमोशन को लेकर सरकार से काफी उम्मीदें हैं । प्रदेश के अनेक व्याख्याता (ई एवं टी संवर्ग) एवं प्रधान पाठक समय पर पदोन्नति नहीं मिलने से सेवानिवृत्त हो चुके हैं , जिसके कारण उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। साथ ही अनेक व्याख्याता एवं प्रधान पाठक आगामी 2 माह के अंदर सेवानिवृत्त होने वाले हैं ।
#campussamachar, : इसलिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अनुरोध करता है कि 2 माह के भीतर स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत व्याख्याता (ई एवं टी संवर्ग) एवं प्रधान पाठकों की पदोन्नति आदेश जारी करने की अविलंब कार्यवाही करने का कष्ट करें। उधर इस पत्र को जारी करने के बाद छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ भी शासन से यही मांग करने वाला है ।