- मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजनसंकुल केंद्र सेमरताल में दिनाँक 15 से 16 मार्च 2023 किया गया
बिलासपुर, 16 मार्च । मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन संकुल केंद्र सेमरताल में दिनाँक 15 से 16 मार्च 2023 किया गया जिसमें संकुल सेंदरी, लोफन्दी, गोंदईया, सेमरताल, पौंसरा, भरारी और सिंघरी के शिक्षक-शिक्षिकाएँ शामिल हुए।प्रथम दिवस प्रशिक्षण की शुरुवात अनिल वर्मा प्रभारी प्राचार्य हायर सेकेण्डरी स्कूल सेमरताल द्वारा विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती के पूजन वंदन से हुआ।
bilaspur teachers news : द्वितीय दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बी.एस.राठौर विकास खंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा रहे उनके द्वारा शिक्षकों को शाला में सुरक्षा के सभी मापदंडों को लागू करते हुए बच्चों को शाला सुरक्षा के प्रति जागरूक करने तथा शाला में आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिया गये।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीदेवी चंद्राकर बी.आर.सी. बिल्हा के द्वारा शिक्षकों को संदेश दिया गया कि यह प्रशिक्षण शाला तथा सामाजिक जीवन से जुड़ा हुआ प्रशिक्षण है जो बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी है जिसका फायदा हर विद्यार्थी को मिलना चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्रांति साहू यू.आर.सी.बिल्हा के द्वारा शिक्षकों को पूरे मनोयोग के साथ विद्यार्थियों के हित व सर्वांगीण विकास में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया ।प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर सी.के.महिलांगे सर के द्वारा शाला सुरक्षा प्रशिक्षण की आवश्यकता ,संभावित जोखिम पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
:campus news : मास्टर ट्रेनर जयनारायण गुप्ता द्वारा बाल लैंगिक शोषण ,पहचान और बचाव तथा रोकथाम के उपायों पर चर्चा किया गया।प्रशिक्षण प्रभारी ओमप्रकाश वर्मा द्वारा छत्तीसगढ़ी गीतों के द्वारा बच्चों को नियमित शाला आने के लिए प्रेरित किया गया।मास्टर ट्रेनर श्री मधुसूदन दुबे के द्वारा शाला सुरक्षा समिति की आवश्यकता, गठन,सदस्यों के कर्तव्य और दायित्व और शाला के अभिलेखों के संधारण पर प्रकाश डाला गया।
chhattisgarh education news, :द्वितीय सत्र में आगजनी,भूकम्प,सांप और जहरीले कीड़ों के काटने की स्थिति में उसके बचाव और रोकथाम करने के लिए मॉक ड्रिल शिक्षकों के द्वारा किया गया।अंत में राष्ट्रगान के साथ प्रशिक्षण का समापन हुआ।द्वितीय दिवस में श्री महिलांगे सर द्वारा विद्यार्थियों पर आपदा का प्रभाव,व्यक्तिगत सुरक्षा कार्यक्रम, बाल लैंगिक शोषण आदि बातों पर चर्चा किया। तत्पश्चात मास्टर ट्रेनर जय नारायण गुप्ता सर के द्वारा भूकंप, पानी में डूबने से बचाव,बाढ़ राहत, सर्पदंश से बचाव तथा शाला के संरचनात्मक और असंरचनात्मक ऑडिट के बारे में मॉक ड्रिल करवाया।
cg news in hindi, : मास्टर ट्रेनर दूसरे मधुसूदन दुबे के द्वारा बैगलेस शनिवार तथा वर्ष के 12 महीनों में विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर धर्मेंद्र साहू के द्वारा पॉक्सो एक्ट के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। अंत में प्रशिक्षण का समापन ओम प्रकाश वर्मा प्रशिक्षण प्रभारी के द्वारा सभी शिक्षकों,मास्टर ट्रेनर्स तथा अधिकारियों के आभार प्रदर्शन के साथ किया गया।’
#bilaspureducationnews, : इस प्रशिक्षण के उपरांत सभी शिक्षकों में शाला सुरक्षा के प्रति जागरूकता और उत्साह देखा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप कुमार मुखर्जी, ईश्वर प्रसाद गहवई, डीलेश्वर कंगण शैक्षिक समन्वयक, बलराम, प्रकाश यादव,सरहानीय योगदान रहा।