धमतरी. भोपाल राव पवार शासकीय पॉलीटेक्निक धमतरी में विद्यार्थियों के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विशेष ऑनलाईन केम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इसमें निजी संस्था के योकोहामा टायर्स गुजरात, बजाज ऑटो, एस्सल प्रोपैक गुजरात, शारदा एनर्जी, मिनरलस रायपुर एवं एस्कॉर्ट धमतरी द्वारा छात्रों का साक्षात्कार लिया गया। इसमें महाविद्यालय के 66 विद्यार्थी चयनित हुए। गौरतलब है कि वर्ष 2018-19 में 115 विद्यार्थी, वर्ष 2019-20 में 80 और वर्ष 2020-21 में 50 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न उद्योगों में हुआ है।
पॉलीटेक्निक के प्राचार्य प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि कोविड काल में जब संस्थान में ऑनलाईन कार्य हो रहे थे, तब संस्था के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी के विशेष प्रयास से ऑनलाईन केम्पस का आयोजन किया गया, जिसका लाभ विद्यार्थियों को मिला। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में अब तक 66 विद्यार्थियों का चयन हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। प्राचार्य पाण्डेय ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।