- यू.आर.सी. बिल्हा क्रांति साहू जी ने प्रशिक्षण में संलग्न पूरी टीम को बधाई देते हुए सत्र के दौरान सीखी बातों को शालाओं में अनिवार्य रूप से लागू करने की बात की.
- मास्टर ट्रेनर योगेश करंजगावकर जी एवं देवप्रसाद भास्कर जी ने बहुत ही आकर्षक तरीके से प्रशिक्षण दिया.
बिलासपुर, 13 मार्च । कार्यालय शहरी स्त्रोत समन्वयक बिल्हा द्वारा दो दिवसीय शाला सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरकंडा में संपन्न हो गया । आज समापन समारोह में विद्यालय के प्राचार्य गायत्री तिवारी उपस्थित रही और कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।
Bilaspur education news : ज्ञात हो कि विद्यालय में सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए शासन के ओर से मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा योजना कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमे प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर योगेश करंजगावकर जी एवं देवप्रसाद भास्कर जी ने बहुत ही आकर्षक तरीके से शहर के लगभग 120 प्रधान पाठकों/शिक्षकों को इस कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान कई प्रकार के आपदाओं का नाट्य रूपांतरण कर त्वरित सुरक्षा के उपायों को सबके सामने प्रस्तुत किया गया। पूरे प्रशिक्षण सत्र के दौरान शिक्षकों की सहभागिता सराहनीय रही।
bilaspur news : वासुदेव पाण्डेय के द्वारा विद्यार्थियों के मनोवैज्ञानिक विकास पर एक शानदार व्यक्तव्य प्रस्तुत किया गया जिसका सभी शिक्षकों ने आनंद लेते हुए काफी प्रशंसा की । कार्यक्रम के समापन के अवसर पर यू.आर.सी. बिल्हा क्रांति साहू जी ने प्रशिक्षण में संलग्न पूरी टीम को बधाई देते हुए सत्र के दौरान सीखी बातों को शालाओं में अनिवार्य रूप से लागू करने की बात की साथ ही पिछले कुछ वर्षों में शहरी क्षेत्र बिलासपुर में विद्यार्थियों की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए सभी शिक्षकों को बधाई दी।
#campussamachar, : समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहरी स्त्रोत समन्वयक क्रांति साहू जी, शासकीय कन्या उच्चतर के प्राचार्य श्री मती गायत्री तिवारी जी, वासुदेव पाण्डेय जी, श्री मनोज ठाकुर जी, सत्येंद्र श्रीवास जी, गुलाम गौर जिलानी , शेषमणि कुशवाहा जी, बसंत दुबे जी, शैलेंद्र शर्मा जी समस्त डीप स्टिक मेंटर शिक्षक एवं बड़ी संख्या में प्रधानपाठक और शिक्षक उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन सश्मिता शर्मा ने किया।।