लखनऊ , 12 मार्च । उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के तत्त्वाधान में तकनीकी शिक्षा विकास जन कल्याण संस्थान द्वारा 17 मार्च को ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया जा रहा है। सुन्नी इंटर कॉलेज नक्कास लखनऊ में 17 मार्च 2023 को शाम 7:00 बजे से शुरू होने वाले ऑल इंडिया मुशायरा के मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सतीश द्विवेदी, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन अशफाक सैफी, लखनऊ विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद के महामंत्री संजय शुक्ला होंगे।
विशिष्ट अतिथियों में फसी अहमद सिद्दीकी प्रबंधक सुन्नी इंटर कॉलेज, डॉक्टर शकील अहमद प्रिंसिपल सुन्नी इंटर कॉलेज , अंजनी श्रीवास्तव उपविजेता पश्चिम विधानसभा लखनऊ, नदीम अख्तर सदस्य उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी, डॉक्टर शादाब आलम सदस्य उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी, सफाअत हुसैन निदेशक उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम , सरफराज अली सदस्य उत्तर प्रदेश हज कमेटी, जिरगाम खान पूर्व सदस्य मदरसा बोर्ड, शमशेर गाजीपुरी, मोहम्मद नईम, मोहम्मद एहसान ,शेर अली खान, एडवोकेट राशिद नसीम ,डॉक्टर जीनत शमशेर, शबाना खंडेलवाल, महेंद्र सिंह राजपूत, अमानत रसूल , इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां आदि शामिल हैं।
यह आएंगे प्रमुख शायर
इस आल इंडिया मुशायरा में आने वाले प्रमुख शायरों में खुर्शीद हैदर , निकहत अमरोहवी, खुशबू रामपुरी, इमरान राशिद मालेगाव, संदीप शुक्ला, डॉ उमेर मंजर, डाक्टर तारिक कमर, राशिद हुसैन रही, गुल्स्तान एडवोकेट, अनवर फरीदी, रिजवान फारुकी और रुबीना अयाज़ याद शामिल हैं।