अम्बिकापुर. स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बालक बतौली, लखनपुर, धौरपुर, लुण्ड्रा, नर्मदापुर, मैनपाट एवं कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर के विभिन्न पदों पर प्रतिनियुक्ति की गई है। इन विद्यालयों के लिए निर्धारित अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण करने के पश्चात् संचालन प्रबंध समिति सह चयन समिति के अनुमोदन के बाद पात्र एवं अपात्र सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।
इस सूची के संबंध में 4 अगस्त 2021 तक दावा-आपत्ति आमंत्रित किया गया है। इस सूची का अवलोकन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अम्बिकापुर के सूचना पटल तथा सरगुजा जिले के वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.सरगुजा.जीओव्ही.ईन पर किया जा सकता है। निर्धारित अंतिम तिथि के बाद प्राप्त दावा-आपश्रि पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।