बिलासपुर , 2 फरवरी। campussamachar.com : समग्र शिक्षा बिलासपुर द्वारा एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण हेतु राष्ट्रीय अविष्कार अभियान योजना (Rashtriya Avishkar Abhiyan ) से चयनित बिलासपुर जिले के विकास खंड बिल्हा शहरी क्षेत्र के होनहार और विभिन्न कौशलों में दक्ष पूर्व माध्यमिक स्तर के कुल 25 बच्चो को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया जिसमें संकुल तिफरा के तीन विद्यार्थियों का भी चयन किया गया।
campus news : इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर की कार्यवाही से बच्चो को प्रत्यक्ष अवलोकन,लाईब्रेरी,आडिटोरियम का भ्रमण कराया गया ।साथ ही हाईकोर्ट रजिस्टार विभाग द्वारा कोर्ट कार्यवाही और न्याय प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई| इसके अलावा बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट बिलासपुर का बच्चों को भ्रमण कराया गया।
अंत में बच्चों को वन्य जीव क्षेत्र कानन पेंडारी का भ्रमण कराते हुए एक दिवसीय कार्यक्रम समाप्त हुआ पूरे भ्रमण कार्यक्रम में विद्यार्थियों को एक डायरी और पेन उपलब्ध कराया गया गया जिसमें उन्होंने अपना अनुभव अंकित किया इसके साथ ही समस्त विद्यार्थियों के लिए उत्तम स्वल्पाहार की व्यवस्था शासन द्वारा की गई सभी विद्यार्थियों ने इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया।
bilaspur education news: सम्पूर्ण कार्यक्रम जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा बिलासपुर अनुपमा राजवाड़े के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ साथ ही भ्रमण कार्यक्रम की प्रभारी APC समग्र शिक्षा बिलासपुर सुनीता पाण्डेय , बिल्हा शहरी समन्वयक क्रांति साहू जी शैक्षिक समन्वयक मनोज सिंह,DMPU टीम अनिता राज प्रभारी शिक्षक सत्येंद्र श्रीवास, सश्मिता शर्मा , किरण डिग्वेकर और समग्र शिक्षा बिलासपुर की टीम उपस्थित होकर इस एक दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाया।