दंतेवाड़ा. जिले में जिला प्रशासन द्वारा संचालित पीईटी/पीएमटी कोचिंग केन्द्र कारली एवं बालूद में कक्षा 9वीं के लिए प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन किया जाना है। परीक्षा का आयोजन जिले के चारो विकासखण्डों में संचालित हायर सेकण्डरी स्कूलों में किया जाना है।
चयन परीक्षा के लिए निर्धारित आवेदन पत्र विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय दन्तेवाड़ा, शा.उ.मा.वि.दन्तेवाड़ा, शा.उ.मा.वि. कुआकोण्डा, शा.उ.मा.वि. गीदम, शा.उ.मा.वि. कटेकल्याण, छू लो आसमान बालक आवासीय विद्यालय बालूद, छू लो आसमान बालिका आवासीय विद्यालय कारली से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।
परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2021 एवं परीक्षा आयोजन 12 अगस्त दिन गुरूवार समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए जिला के वेबसाइट www.dantewada.gov.in पर देखा जा सकता है।