Breaking News

bilaspur education news : शासकीय शालाओं की परीक्षाओं के बीच सामाजिक अंकेक्षण और मेले की तैयारी करने का फरमान, आनलाइन डाटा भरने का काम बढ़ने से पढ़ाई प्रभावित

बिलासपुर, 25  फरवरी। URC/ BEO बिल्हा के अनुसार सभी CAC आगामी रविवार को होने वाले सामाजिक अंकेक्षण मे अंगना म शिक्षा योजना के अंतर्गत मदर कम्युनिटी का गठन किया गया है।  उन सभी माताओं को सामाजिक अंकेक्षण के दौरान कार्यक्रम में बुलाना है और गांव की माताओं को सक्रिय कर मेले का आयोजन अप्रैल मे जो करना है उसकी जानकारी माताओं को दे।  इस आदेश को लेकर शिक्षकों और प्रधान पाठकों में नाराजगी दिख रही है। इसकी वजह  यह है कि  अभी वर्तमान समय में परीक्षा की तैयारी चल रही है,  इस दौरान शिक्षकों से बाबू गिरी का काम कराया जा रहा है। स्कूलों से संबन्धित अधिकांश काम  आजकल ऑनलाइन हो रहा है।

bilaspur education news : इसी कड़ी में सभी प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में यू डाइस में कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के बच्चों के व्यक्तिगत डाटा से लेकर पिछले वर्ष के परीक्षा फल और उनकी उपस्थिति गत वर्ष की कम से कम 25 कॉलम में जानकारी ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से स्कूलों में किया जा रहा है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई लिखाई लगभग बंद हो गई है । कई स्कूलों में तो स्थिति यह है कि  केवल बच्चों को मध्यान्ह भोजन के बाद या तो छुट्टी देनी पड़ रही है या किसी तरह बच्चों को बैठा कर शिक्षक ऑनलाइन यू डाइस भरने में व्यस्त हैं।  बच्चों का नाम,  पिता का नाम,  माता का नाम,  जाति,  जाति वर्ग,  जन्मतिथि,  दाखिल खारिज नंबर,  भर्ती होने की तारीख,  आधार नंबर,  मोबाइल नंबर आदि मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज करना पड़ रहा है।

अब स्थिति यह है कि  सभी स्कूलों में कक्षा पहली से तीसरी के बच्चों के होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड अनिवार्य रूप से जल्दी से जल्दी भरवाए एवं पीछे छूट रहे बच्चों को होलिस्टिक कार्ड में प्रत्येक दक्षता में तीसरे स्तर पर जल्दी से जल्दी पहुंचाएं।  प्रोग्रेस कार्ड को कैसे भरना है,  उसके लिए यह वीडियो दिखाने की भी व्यवस्था कि गई है। सभी प्रधानपाठक प्रा. /पूर्व मा. और सभी शिक्षक को nicler app डाऊनलोड कर अपने कक्षा के विद्यार्थियों का सुघ्घर पढवईया से आकलन करना है । प्रत्येक विद्यार्थी का एक अलग QR कोड होगा जिसे अपलोड कर प्रिंट कराना है .जिसके द्वारा ही बच्चे का उपस्थित और अंक पोर्टल में अपलोड होगा। विभागीय निर्देश हैं कि संस्था प्रमुख उक्त कार्य को प्राथमिकता देते हुये अपने विद्यालय मे कराये। खास बात यह है कि प्रत्येक शिक्षक (प्र. पा. सहित ) को सुघ्घर पढवईया में पंजीयन करना अनिवार्य है । साथ ही साथ संस्था को चुनौती लेने के लिये भी तैयार करे।

लगातार बैठकों से दिक्कत 

campussamachar.com, : संकुल प्राचार्य के द्वारा प्रत्येक सप्ताह में बार-बार बैठक मैं बुलाना और नए-नए कानून तैयार करके शिक्षकों को परेशान करना आम बात हो गई है। इससे बच्चों की पढ़ाई लिखाई प्रभावित हो रही है।  आए दिन बैठक आए दिन प्रशिक्षण के कारण पढ़ाई लिखाई ढप पड़ी हुई है। कई प्रधान पाठकों को रोज 5 कक्षाएं एक साथ पढ़ाना पड़ रहा है।  यू डाइस के कारण 2 शिक्षक यू डाइस में ऑनलाइन में लगे रहते हैं और हेड मास्टर केवल बच्चों को संभालते रहते हैं

प्रधान पाठक कल्याण संघ की यह मांग

campussamachar.com,  : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष सीके माहिलंगे ने शासन से मांग की है कि सभी शासकीय प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में 1 एक कंप्यूटर दिया जावे और साथ में कंप्यूटर ऑपरेटर संविदा के रूप में सभी शालाओं में नियुक्त किया जावे ताकि सभी काम सही समय पर पूर्ण किया जा सके और शिक्षा व्यवस्था बनी रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech