Breaking News

VC extension news : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया की VC प्रो० कल्पलता पाण्डेय का कार्यकाल बढ़ा, राजभवन ने जारी किया आदेश, जानिए क्या है वजह

कुलपति प्रो० कल्पलता पाण्डेय

लखनऊ, 25  फरवरी। प्रो० कल्पलता पाण्डेय, कुलपति, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया (Vice Chancellor Jananayak Chandrashekhar University, Ballia, Uttar Pradesh ) का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है । उनका कार्यकाल दिनांक 25 फरवरी, 2023 को समाप्त हो रहा है। तथा वर्तमान में नियमित कुलपति की नियुक्ति में कुछ समय लगने की सम्भावना है। इसलिए कार्यकाल बढ़ाया गया है।  जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में नियमित कुलपति की नियुक्ति में कुछ समय लगने की सम्भावना है। इसलिए मैं, आनंदीबेन पटेल, कुलाधिपति जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया,  उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 की धारा – 12 ( 10 ) के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए  प्रो० कल्पलता पाण्डेय का कुलपति (Vice Chancellor Jananayak Chandrashekhar University, Ballia, Uttar Pradesh ) के रूप में कार्यकाल को नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक अथवा अग्रिम आदेशों तक जो भी पहले हो, हेतु विस्तारित करती हूँ।

campus news : राजभवन की ओर से यह जानकारी प्रो० कल्पलता पाण्डेय, कुलपति, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया (Vice Chancellor Jananayak Chandrashekhar University, Ballia, Uttar Pradesh )  ,  प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, उ०प्र० शासन, लखनऊ और  कुलसचिव, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया  को पत्र के माध्यम से दी गई है। ( Jananayak Chandrashekhar University aims at becoming a leading centre in the country for higher education, creation of knowledge, social transformation and serving the nation with a sense of harmony, unified voice and solidarity. Located in the centre of the Ganga valley, it can take a pivotal role in promoting studies on river-plain based agriculture, economy and society including issues related to Indian Diaspora and migration.)

 

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech