बिलासपुर. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (GGU Central university) को 7वीं छत्तीसगढ़ एनसीसी बटालियन से प्राप्त पत्र के अनुक्रम में विश्वविद्यालय में संचालित एनसीसी बटालियन की महिला एनसीसी छात्रों के सफल संचालन एवं समस्याओं के समाधान हेतु डॉ. विंदेश्वरी पवार, सहायक प्राध्यापक, शिक्षा विभाग को महिला केयर टेकर नियुक्त किया गया है।
केन्द्रीय विश्वद्यिालय में राष्ट्रीय कैडेट कॉप्र्स (एनसीसी) की प्रथम इकाई का उद्घाटन व इंडक्शन र्काक्रम 14 जनवरी, 2021 को आयोजित हुआ था जिसमें विश्वविद्यालय के 40 युवा कैडिट है।