Breaking News

Guru Ghasidas University Bilaspur News : सांप्रदायिक सौहार्द देश की प्रगति और शांति की अनिवार्य शर्त- प्रो. दवे

  • शिक्षा विभाग एवं समाज कार्य द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

बिलासपुर.23 फरवरी.  गुरू घासीदास विश्वविद्यालय ( (Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, Bilaspur  केन्द्रीय विश्वविद्यालय) के शिक्षा विभाग एवं समाज कार्य विभाग तथा नेशनल फाउंडेशन फॉर कम्यूनल हार्मोनी, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में ‘सांप्रदायिक सौहार्द और शांति’ विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन हुआ। दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का शुभारंभ दिनांक 22 फरवरी, 2023 को सुबह 10.30 बजे रजत जयंती सभागार में सौराष्ट्र विश्वविद्यालय, राजकोट गुजरात की पूर्व कुलपति प्रोफेसर नीलाम्बरी दवे के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता प्रोफेसर आर पी द्विवेदी, अध्यक्ष, एनएपीएसडब्ल्यूआई, नई दिल्ली रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रोफेसर अमित कुमार सक्सेना ने की।
Guru Ghasidas University Bilaspur News : इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर नीलांबरी दवे ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है। हर व्यक्ति को अपना धर्म चुनने की स्वतंत्रता और अधिकार है। सभी धर्म मानव मूल्य की शिक्षा देते हैं। भारत विविधताओँ का देश है जहां रूढ़िवादिता और पिछड़ी सोच धीरे धीरे समाप्त हो रही है। सांप्रदायिक सौहार्द हमें प्रकृति के साथ जोड़ता है। उन्होंने कहा कि हमें वर्चस्व की लड़ाई से दूर होकर सामंजस्य पर ध्यान देना चाहिए। सांप्रदायिक सौहार्द किसी भी देश की प्रगति एवं समाज में सुख शांति की अनिवार्य शर्त है।
मुख्य वक्ता प्रोफेसर आर.पी. द्विवेदी, अध्यक्ष, एनएपीएसडब्ल्यूआई, नई दिल्ली ने कहा कि भारत में सर्वधर्म संभाव की परम्परा प्राचीनकाल से चली आ रही है। इसका सबसे सटिक उदाहरण हमें 26 जनवरी को दिखता है जहां विभिन्न प्रांतों की झांकियां अतुल्य भारत के साम्प्रदायिक सौहार्द को प्रतिबिंबित करती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी जिम्मेदारी शिक्षण संस्थानों के आचार्यों की है। उन्होंने आधुनिकता के आडंबर, पश्चिमी देशों के दुष्प्रभाव से बचने का आग्रह करते हुए कहा कि समाज में जहां कहीं भी अंतरद्वंद्ध है उसे टूटना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि विभिन्न मतावलम्बियों के बीच संवाद की प्रक्रिया निरंतर जारी रहे। यह सर्वधर्म सौहार्द्र एवं शांति के लिए जरूरी है।


Guru Ghasidas University Bilaspur News : प्रभारी कुलपति प्रो. अमित कुमार सक्सेना ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि किसी भी देश की अखण्डता एवं एकता के लिए यह जरूरी है कि उस देश में साम्प्रदायिक सौहार्द्र और शांति बनी रहे। सभी धर्मों के लोग एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में गहन चिन्तन, मनन एवं विमर्श के उपरान्त जो निष्कर्ष निकलेंगे वो समाज विशेष कर युवाओं के लिए मार्गदर्शन का काम करेंगे।
स्वागत एवं सरस्वती वंदना
Guru Ghasidas University Bilaspur News : कार्यक्रम के प्रारंभ में मंचस्थ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर मां सरस्वती एवं बाबा गुरु घासीदास जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। तंरग बैंड द्वारा सरस्वती वंदना और कुलगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात, अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोबन शिक्षा विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. सी.एस. वझलवार ने दिया। सामाजिक विज्ञान विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. प्रवीण कुमार मिश्र ने संगोष्ठी के विषय में अपने विचार व्यक्त किये। संगोष्ठी की संयोजिका डॉ. अर्चना यादव एवं डॉ. सोनिया स्थापक हैं।
सांस्कृतिक संध्या संगीत से सद्भाव का आयोजन
इस अवसर पर आयोजित ‘संगीत से सद्भाव’ सांस्कृतिक संध्या में स्पीक मैके एवं विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, Bilaspur ) के अभिनर्तन समूह के कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सांई नृत्य निलियम के कलाकारों ने भारत नाट्यम एवं डॉ. प्रिया श्रीवास्तव ने कथक नृत्य के माध्यम से शिव स्तुती एवं सुफी नृत्य प्रस्तुत किया।
अतिथियों का स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान
मंचस्थ अतिथियों का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शालिनी मेनन सहायक प्राध्यापक शारीरिक शिक्षा विभाग ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अर्चना यादव ने किया। संगोष्ठी के प्रायोजक एसईसीएल एवं एनटीपीसी हैं। इस अवसर पर विभिन्न अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण, शिक्षकगण, शोधार्थी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech