Breaking News

LU : एंटी रैगिंग कमेटी के अध्यक्ष बने प्रोफेसर दिनेश कुमार, जानिए अन्य सदस्यों के नाम

Lucknow University

लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय (University of Lucknow )प्रशासन ने आगामी शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए एंटी रैगिंग कमेटी का पुनर्गठन किया गया है। विवि प्रशासन ने शैक्षिक सत्र 2021-22 की प्रवेश प्रक्रिया करते हुए शुरुआत में ही इस कमेटी का गठन कर दिया है। विवि के रजिस्ट्रार डॉ.विनोद सिंह की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार इस कमेटी में प्राक्टर प्रोफेसर दिनेश कुमार को अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि नौ सदस्यों में से पांच सदस्य भी प्रॉक्टोरियल बोर्ड के ही हैं। इनमें प्रोफेसर पूनम टंडन अधिष्ठाता छात्र कल्याण संकाय, प्रोफेसर नलिनी पांडेय मुख्य अभिरक्षिका छात्रावास, डॉ.आलोक कुमार प्राचार्य कला एवं शिल्प महाविद्यालय,डॉ.एके लाल एडीशनल प्राक्टर, प्रोफेसर मनीषा गुप्ता एडीशनल प्राक्टर,मोहम्मद अहमद एडीशनल प्राक्टर, कमर इकबाल सहायक कुलानुशासन और डॉ.किशोरी लाल सहायक कुलानुशासक शामिल हैं।

कमेटी का मुख्य कार्य परिसर व छात्रावासों में यूजीसी और विवि प्रशासन (University of Lucknow )की ओर से जारी एंटी रैगिंग नियमों के तहत कार्रवाई करनी है। रैगिंग की रोकथाम ही मुख्य काम है ताकि नए विद्यार्थियों को परिसर में किसी प्रकार से परेशान न किया जाए और वे बेहतर ढंग से पढ़ाई-लिखाई कर सकें।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech