- अब सोमवार से प्रदेश के शासकीय स्कूलों की व्यवस्था लौटेगी पटरी पर
- शुरू होगी बच्चों की पढ़ाई लिखाई, शिक्षक 6 फरवरी से थे हड़ताल पर
रायपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन का आंदोलन अनवरत जारी रहेगा लेकिन स्वरूप को बदल दिया गया है। संगठन के नेताओं ने लंबी चर्चा के बाद आंदोलन की रणनीति तय की है। संगठन धीरे धीरे लक्ष्य की ओर बढ़ेगा। इससे शिक्षको का अधिक से अधिक समर्थन जुटाया जा सकेगा। साथ ही लंबा और शांतिपूर्ण आंदोलन होने से सरकार पर भारी दबाव भी बनेगा। फिए मांगे आसानी से पूरी हो सकेंगी।विधानसभा चुनाव के कारण भी दबाव में रहेगी।
मनीष मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के अनुसार क्रमिक हड़ताल होगा कल रायपुर से शुरू होगी और सोमवार से धमतरी जिला में क्रमिक आंदोलन की शुरुआत होगी अन्य जिलों के समस्त शिक्षक संवर्ग साथी सोमवार को अपने स्कूलों में उपस्थिति देंगे। गौरतलब है कि शिक्षक पणी मांगों को लेकर’ 6 फरवरी 2023 से हड़ताल पर थे। स्से व्यवस्था बिगड़ गई थी। लेकिन अब शिक्षक नेताओ के इस निर्णय से पढ़ाई लिखाई पूर्ववत होगी।