बिलासपुर . सी. एम. दुबे महाविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ ( cmd college bilaspur,chhattisgarh ) , राष्ट्रीय सेवा योजना ( NSS unit 0f cmd college bilaspur ) के स्वयंसेवको द्वारा गोंद ग्राम नेवसा में बनाए गए, शिवमन्दिर की रंग – रोगन किया गया , बिलासपुर से 40 किलोमीटर दूर नेवसा गांव जो कि गोंड, बैगा एवं आदिवासी समाज के लोग रहते हैं। जिसे सी. एम. डी. महाविद्यालय बिलासपुर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा नेवसा गांव को गोद लिया गया है और उस गांव में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको द्वारा लोगो को जागरूक करने के लिए शौचालय निर्माण, तालाब निर्माण, नहर, बगीचा, घुरवा एवं अन्य बहुउद्देशीय परियोजना का संचालित किया जाता रहा है.
लोगो शिव के प्रति आस्था एवं विश्वास को देखते हुए नर्मदेश्वर महादेव मंदिर बनाया गया है। जहां महाशिवरात्रि पर्व में स्वयंसेवक ( NSS unit 0f cmd college bilaspur ) बड़ी संख्या में जाकर हर्षोल्लास के साथ शिवपूजन भजन कार्यक्रम किया जाता है. वरिष्ठ स्वयंसेवक किशोर राजपूत, प्रखर द्विवेदी, खिलेश्वर कृषे और कोमल चंद्राकर, दीपक साहू, के द्वारा मंदिर की रंग रोगन का कार्य किया गया, जिसे राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पी. एल. चंद्राकर, डाॅ. के. के. शुक्ला, और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय सिंह वह चेयरमैन प. संजय दूबे ने स्वयंसेवकों को भगवान के प्रति श्रद्धा भक्ति और प्रेम भाव को जागृत रखने की प्रेरणा दी।