बिलासपुर। आज शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में राष्ट्रीय कृमि दिवस 2023 मनाया गया जिसमें ग्राम पंचायत नवगवां के पंच रामनारायण महादेवा और ग्राम नवगवां के मितानिन निर्मला खरे और गीताबाई और शाला के प्रधान पाठक सीके महिलांगे और रोहित खरे के सहयोग से आज 64 बच्चों को कृमि मुक्ति की टेबलेट बच्चों को अच्छी तरह से चबा चबा कर और पानी पीने के लिए प्रेरित किया गया।
bilaspur education news : बच्चों ने हंसी खुशी से कृमि नाशक टेबलेट खाए और किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा बच्चों को समझाइश दी गई थी कम से कम 1 घंटे तक अन्य कोई भी भोजन या नाश्ता नहीं करना है और बच्चों को साफ सफाई एवं स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया ।