- विधि तिवारी शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अगरीकला संकुल दशरगपुर जिला कबीरधाम की शिक्षिका हैं
रायपुर. आजकल चमत्कार को लेकर बागेश्वर धाम वाले बाबा जी की जय जय कार के बीच छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका विधि तिवारी (vidhi tiwari teacher kawardha -chhattisgarh ) बच्चों को अद्भुत ज्ञान दे रही हैं। ज्ञान यह है कि बच्चे किताब को बिना देखे पढ़ लेते हैं। आप आँखों पर पट्टी बांध कर आजमा सकते हैं। अब तक कई एक्सपर्ट ऐसा कर भी चुके हैं । बच्चों की आखो पर पट्टी बांध कर बात भी कर चुके हैं। विधि तिवारी की इस पहल और इस अनूठे किस्म के काम की पूरे शिक्षा जगत में सराहना की जा रही है । माना जा रहा है कि शिक्षिका विधि तिवारी ने ध्यान से जुडी हुई यह ट्रेनिंग midbrain activation के माध्यम से बच्चों की स्मरण शक्ति बढ़ा दी है।
Midbrain activation news : शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अगरीकला संकुल दशरगपुर जिला कबीरधाम में विधि तिवारी (vidhi tiwari teacher kawardha -chhattisgarh ) बच्चों को यह शिक्षा दी जा रही हैं, जब विधि तिवारी (vidhi tiwari teacher kawardha -chhattisgarh ) से midbrain activation के बारे में पूछा तो उन्होंने (vidhi tiwari teacher kawardha -chhattisgarh ) बताया कि यह ध्यान है, जिसको उन्होंने गुजरात से सीखा था और कोरोना के समय में ऑनलाइन ट्रेनिंग जिसमें एक सोफ्टवेयर से बच्चों को डांस गीत,brain गेम, और संगीत से activated किया जाता था । मगर उसमें 6 घंटे दो दिन की ट्रेनिंग दी जाती थीं और बाकी आने वाले सप्ताह में 2 घंटे इस प्रकार कुल 12 बार ट्रेनिंग दी जाती है पर उन्होंने इस ट्रेनिंग को सरल करते हुए बच्चों को शुरुआत में भी 2 घंटे ट्रेनिंग दी और रोज 15 मिनट का ध्यान करने को सिखाया और इस प्रकार अभी तक उन्होंने (vidhi tiwari teacher kawardha -chhattisgarh ) 3 ट्रेनिंग अपने शाला में दी है जिसमें 10,15 बच्चों को आखों में पट्टी बाधा और बच्चे रंग पहचानने लगे है और कुछ बच्चे तो शब्दों को छू कर भी पढ़ लेते है।
बढ़ती है स्मरण शक्ति
Midbrain activation के फायदे को बताया कि जो बच्चों को देर से याद होता था अब उनकी याद करने की क्षमता बढ़ गयी है और समझने की क्षमता में भी विकास हुआ है और इसका लाभ भी हुआ है। अगर इसका नियमित अभ्यास किया जाता है तो कई बड़ी फायदे हो सकते हैं।
मोटी फीस लेकर बच्चों की सिखाते है कोचिंग वाले
Midbrain activation news : विधि तिवारी (vidhi tiwari teacher kawardha -chhattisgarh ) के अनुसार Midbrain activation, रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, जैसे जगह में बहुत पैसे लेकर सिखाया जाता है जबकि इस ट्रेनिंग को सरकारी विद्यालयों में भी बड़े आसान तरीके से सिखाया जा सकता है और मेरा पूरा प्रयास है कि ये एक नवाचार के रूप मे सभी विद्यालयों मे लागू हो और सभी सरकारी बच्चों को भी इसका लाभ मिल सके। ताकि सभी बच्चों का मुफ्त में बौद्धिक विकास हो सके। विधि तिवारी (vidhi tiwari teacher kawardha -chhattisgarh ) का यह भी प्रयास है कि लोग midbrain activation के बारे में जाने और इसके फायदे को समझने का प्रयास करें।