रायगढ़. रायगढ़ जिला अंतर्गत संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में 01 से 3 जुलाई 2021 तक व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक पद पर संविदा भर्ती हेतु साक्षात्कार किया गया था। जिसमें 28 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को डाक के माध्यम से संविदा नियुक्ति आदेश की प्रति भेजा गया है। चयनित अभ्यर्थियों को 31 जुलाई 2021 तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायगढ़ में कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा। कार्यभार ग्रहण के समय परीक्षण हेतु मूल दस्तावेज साथ में लाना होगा।
जिन अभ्यर्थियों का चयन किया गया है इनमें व्याख्याता पद अंतर्गत भौतिकी विषय में जयप्रकाश साहू, वीनस बग्गा, क्षणिका जी.टाईटस एवं मंजीता साहू, रसायन विषय के लिये खिरोदिनी पटनायक, मोनिका बम्बार्डे, अनामिका रावटे, गणित विषय के लिये हरिकृष्ण भोगल, जीवविज्ञान विषय में राजप्रीत कौर, प्रकृति सिंह, ईवा रानी मिंज, सामाजिक अध्ययन विषय में मेघा तोपखाने वाले, भरत नारायण, वाणिज्य विषय में वैभ्रवी यादव, विजय विश्वकर्मा, विशेष छाबड़ा एवं शोभित खरे को नियुक्त किया गया है। इसी तरह शिक्षक पद अंतर्गत गणित विषय में अंजली गुप्ता, स्वपना सरकार, वासदेव साहू, मृदुल पाठक, विज्ञान विषय में देवाशीष मिश्रा एवं आकांक्षा यादव, सहायक शिक्षक पद अंतर्गत विज्ञान विषय में लुभना रूखसार, अपूर्वा तिवारी, सोनिया भारद्वाज, अन्वय यादव एवं अर्चना सिंह शामिल है।