💥 दिन : रविवार
💥 दिनांक : 05 फरवरी 2023
💥 समय : दोपहर 3 बजे से
💥 स्थान : गीतांजली पार्क स्थित मंदिर, बिलासपुर
बिलासपुर। अपने हिंदी साहित्य के चार कालों में स्वर्ण काल का गौरवशाली नाम भक्ति काल को मिला है, इस काल की महान विभूतियों में से संत रविदास जी भी हैं। अपने कर्म और विचार से ही मनुष्य महान कहलाता है यह संदेश हमें संत रविदास जी के जीवन से मिलता है– “मन चंगा तो कठौती में गंगा” और “ऐसा चाहौं राज मैं जहां सबन को मिलै अन्न,छोटे बड़े सब सम बसै रविदास रहै प्रसन्न।” “प्रभु जी तुम चंदन हम पानी” जैसी पद रचना से यह संदेश कि आत्मा परमात्मा का ही अंश है। उक्त संदेश देकर समाज में समरसता का भाव विस्तार करने वाले संत जी की आज जयंती पर शत शत नमन।
अस्पृश्यता एक सामाजिक बुराई हैं। इसे समाप्त करना हम सभी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी भी हैं। आग्रहव्रत अभियान द्वारा आपसी भाईचारा स्थापित करने का प्रयास करते हुए माघी पूर्णिमा संत रविदास जयंती के पावन अवसर पर धर्मनिष्ठ, उन बहादुर हिंदू सैनिको के वंशज जिन्होंने हिंदुत्व की रक्षा हेतु मैला उठाना स्वीकार किया लेकिन धर्मपथ पर अडिग रहे, का सम्मान कर कृतज्ञता ज्ञापित करने हेतु विशेष ‘ सम्मान समारोह ‘ आज आयोजित किया जा रहा है। अपने पूर्वजों की गलतियों हेतु क्षमा याचना सहित उन्हें सम्मानित कर, कृतज्ञता ज्ञापित करने के पश्चात भेदभाव मुक्त वातावरण में सामूहिक सुंदरकांड का संगीतमय पाठ व प्रसाद वितरण होगा। आपकी सपरिवार अपने ईष्ट मित्रो सहित उपस्थित प्रार्थनीय हैं। कृपया अस्पृश्यता समाप्त कर ” हिंदुत्व को सर्वश्रेष्ठ ” बनाने में सहयोग करे।
आयोजक : आग्रह व्रत अभियान, बिलासपुर