बिलासपुर। प्राचार्य पदोन्नति की माँग को लेकर राजधानी रायपुर में 13 फरवरी 2023 को प्रदेश के सभी वरिष्ठ व्याख्याता/नियमित व्याख्याता/प्रधान पाठक माध्यमिक शाला (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित) टी/ई संवर्ग का संयुक्त राज्य स्तरीय महापंचायत आयोजित हैं. इस प्रदेश स्तरीय नियमित व्याख्याता/प्रधानपाठकों की महापंचायत में सभी नियमित व्याख्याता/प्रधान पाठकों के बीच रुबरु चर्चा की जाकर प्राचार्य पदोन्नति के रास्ते में आने वाली हर बाधाओं को दूर करने की दिशा में आगे प्रभावी कार्य किया जाएगा ।
Campussamachar : प्राचार्य पदोन्नति की इस आत्मसम्मान रूपी लड़ाई में महज चार दिन के भीतर हज़ारों नियमित व्याख्याता/प्रधान पाठक साथी जुड़ चुके हैं , ये इस बात का परिचायक हैं कि उन सभी साथियों की आत्मा कितनी आहत है, अपनी पदोन्नति समय पर न होने के कारण उन सभी साथियों के अंदर कितनी पीड़ा हो रही हैं । वर्षों की इस वेदना और अपमान से हम तभी मुक्ति पाएंगे, जब हम प्राचार्य पद पर पदोन्नति पा लेंगे ।