Breaking News

धर्म समाज : यज्ञ करने वाले व्यक्ति के जन्म जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं और वह परमधाम को प्राप्त करता है : बाबा विजय शास्त्री

  • नैमिष क्षेत्र के अंतर्गत मरेली में मार्कन्डेय मंदिर परिसर में धार्मिक आयोजन 

सीतापुर। नैमिष क्षेत्र के अंतर्गत मरेली में मार्कन्डेय मंदिर में चल रहे यज्ञ के तीसरे दिन विधि विधान के साथ दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया। इसमें आचार्य विकास कुमार तिवारी , आचार्य पुष्कर शुक्ला,  आचार्य आशीष शुक्ला,  आचार्य अमित पांडे जी ने दुर्गा सप्तशती का पाठ किया और आचार्य अनिरुद्ध,  आचार्य मनीष दुबे,  आचार्य मधुसूदन मिश्रा जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुख्य यजमान मनोज अवस्थी,  संदीप मिश्रा और भी लोगों को भी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कराया गया।

प्रवचन में विजय बाबा जी ने कहां कि जब जब पाप बढ़ता है तो परमात्मा विनाश करने के लिए कोई न कोई अवतार लेकर के आता है और कलयुग में यज्ञ जीता जागता सबूत है जो भी व्यक्ति यज्ञ करता है,  उसके जन्म जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं और वह परमधाम को प्राप्त करता है , जब अति कृपा होती है तब हमारे जीवन में ऐसे कार्य करने का अवसर प्राप्त होता है लोगों के पास बहुत सारा धन भरा हुआ परंतु वह सत्कर्म नहीं कर नहीं कर  पा रहे पा रहे हैं।

बाबा विजय शास्त्री ने बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों को विस्तार से पुण्य कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अधिक पैसा आ जाने से कोई धनवान नहीं बनता है बल्कि धनवान वह व्यक्ति बनता है तो अपने पैसे और धन को धार्मिक कार्यों में लगाता हैऔर पुण्य-दान कार्य करता है। इसलिए श्रेष्ठ व्यक्ति वही है जो ईश्वर के बताए रास्ते पर चले और पुण्य कार्यों को ईश्वर मान कर करे। आयोजन 3 फरवरी 2023 तक आयोजित है ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech