लखनऊ 28 जनवरी , नारायण सेवा संस्थान (बरेठी देवा रोड) में आज स्थानीय किसानों से समन्वय एवं संवाद स्थापित कर केंद्र के द्वारा चलाए जा रहे बहुआयामी कार्यक्रमों के बारे में वार्ता किया गया। तथा संगठन द्वारा चलाये जा रहे विष मुक्त खेती नशामुक्त गाँव महाअभियान को सफल बनाने के लिए गांव-गांव , घर-घर जाकर संपर्क कार्यक्रम चलाए जाने की सहमति बनाई गई । महामना मालवीय मिशन बहराइच अवध संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि , नारायण सेवा संस्थान के माध्यम से किसानों को लाभप्रद खेती तथा कृषि आधारित रोजगार सृजन हेतु कृषि विभाग , कृषि विज्ञान केंद्र , उद्यान विभाग व पशुपालन विभाग से वार्ता कर किसानों को प्रशिक्षण देने की योजना बनाई जा रही है ।
campus news :सेवा संस्थान ट्रस्टी समाज सेवी विपिन सिंह ने बताया कि , सेवा संस्थान बरेठी केंद्र पर मधुमक्खी पालन , मशरूम उत्पादन , प्राकृतिक खेती , जैविक खेती से संबंधित प्रशिक्षण देने की बहुआयामी परियोजना तैयार की जा रही है ताकि स्थानीय किसानों का पलायन रुक सके और उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार भी मिल सके। आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से समाजसेवी शुभम जोशी , स्थानीय कृषक अशोक कुमार , संतराम , रामकुमार , ध्रुव प्रसाद , अमरेंद्र , व बंकी विकासखण्ड अध्यक्ष परशुराम रावत समेत दर्जनों किसान उपस्थित रहे। समापन अवसर पर विष मुक्त खेती नशामुक्त महाअभियान को सफल बनाने का सामुहिक संकल्प भी लिया गया।
Tags #bahraichnews #campussamachar bahraich bahraich news Bahraich News In Hindi campus news campussamachar.com lucknow latest news Lucknow News narayan seva sansthan lucknow narayan seva santhan lucknow Narayan Sewa Sansthan lucknow news
Check Also
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन