Breaking News

GGU Bilaspur : नए कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने संभाली कुर्सी, कहा-राष्ट्रीय शिक्षा नीति व रोजगारपरक कोर्स पहली प्राथमिकता

Kulpati, GGU

रायपुर. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर (GGU-central university Bilaspur) के नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल (Prof. A.K. Chakrawal) ने 24 जुलाई, 2021 को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बेहतर क्रियान्वयन और रोजगार पाठ्यक्रमों के विकास को अपनी प्राथमिकता बताया। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा 22 जुलाई, 2021 को जारी आदेश के अनुक्रम में कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल (Prof.Chakrawal) द्वारा तत्कालीन कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता से कार्यभार ग्रहण किया गया। कुलपति बनने से पहले तक प्रोफेसर चक्रवाल (Prof Chakrawal) सौराष्ट्र विश्वविद्यालय राजकोट के प्रोफेसर के रूप में पदस्थ थे।

कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन, रोजगारन्मुखी पाठ्यक्रमों के विकास, उद्यमिता आधारित कौशल विकास को प्राथमिकता, उद्योगों के अनुरूप पाठ्यक्रम निर्माण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अधोसंरचना विकास के साथ अकादमिक गुणवत्ता उनकी प्राथमिकता का हिस्सा हैं। प्रबंध कौशल एवं वाणिज्य पर गहरी पकड़ रखने वाले प्रोफेसर चक्रवाल (Prof. A.K. Chakrawal) ने शोध, अनुसंधान एवं नवाचार के लिए नये आयामों का विकास करने पर बल दिया जिससे गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो सके।
गुजरात के सौराष्ट्र विश्वविद्यालय राजकोट में लगभग तीन दशक के शैक्षणिक उन्नयन में अपनी सेवाएं देने वाले प्रोफेसर चक्रवाल ने अपने शैक्षणिक जीवन में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल किया है। उन्हें अकादमिक एवं प्रशासनिक कौशल के साथ शोध, अनुसंधान एवं नवाचार का गहरा अनुभव है।

प्रोफेसर चक्रवाल(Prof. A.K. Chakrawal) अपने अकादमिक करियर में 20 से ज्यादा पीएचडी, 30 से ज्यादा एमफिल और अनेक परियोजनाओं को पूर्णता प्रदान की है। उन्होंने यूएसए, यूके सहित अनेक देशों की यात्रा की है।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech