बिलासपुर. छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला बिलासपुर का प्रतिनिधि मंडल आज 24 जनवरी को जिला शिक्षा अधिकारी (DEO bilaspur) के स्वास्थ संबंधी जानकारी लेने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO bilaspur) से मिलकर बुके से स्वागत कर उनके जल्द पूर्ण रूप से स्वास्थ लाभ की शुभकांनाये दी। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO bilaspur) ने बताया की रूटिंग जांच से पता चला की ब्लॉकेज है इस हेतु मुझे हैदराबाद जाना पड़ा अभी मै बिल्कुल स्वस्थ हूँ। अब मै आ गया समस्त रुके कार्यो को जल्द पूर्ण करना मेरी प्राथमिकता मे रहेगा ।
प्रतिनिधि मंडल ने भी जिला शिक्षा अधिकारी (DEO bilaspur) को हर संभव सहयोग देने की बात कही। आज स्वास्थ गत चर्चा मे प्रमुख रूप से फेडरेशन के जिला अध्यक्ष डी एल पटेल जी, जिला सचिव विकास कायरवार, महिला प्रकोष्ट अध्यक्ष ममता सोनी जी, कार्यकारी जिला अध्यक्ष सुनील पांडे जी, जिला सदस्य पोलेश्वर यादव जी ,और संगठन के बहुत साथी उपस्थित थे।