- कुछ लोग मुझसे ज्ञान में श्रेष्ठ है..
- कुछ लोग मुझसे संस्कार में श्रेष्ठ है..
- कुछ लोग मुझसे बल में श्रेष्ठ है..
- कुछ लोग मुझसे धन में श्रेष्ठ है..
- कुछ लोग मुझसे सादगी में श्रेष्ठ है..
- कुछ लोग मुझसे पराक्रम में श्रेष्ठ है..
- कुछ लोग मुझसे बुद्धिमता में श्रेष्ठ है..
- कुछ लोग मुझसे ईमानदारी में श्रेष्ठ है..
- कुछ लोग मुझसे बोल व्यवहार में श्रेष्ठ है..
- कुछ लोग मुझसे सेवा कार्यों में श्रेष्ठ है..
- कुछ लोग मुझसे कर्मशीलता में श्रेष्ठ है..
- कुछ लोग मुझसे गम्भीरता में श्रेष्ठ है..
- कुछ लोग मुझसे भोलेपन में श्रेष्ठ है..
इसका मतलब प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी रूप में मुझसे श्रेष्ठ अवश्य है।
अतः मैं सभी श्रेष्ठ व्यक्तियों को हृदय की गहराइयों से प्रणाम करता हूँ।