Breaking News

bilaspur education news : संकुल केन्द्र सेमरताल के अंतर्गत सभी शालाओ में SMC बैठकें आयोजित, सदस्यों को पढ़कर सुनाया गया एजेंडा

 

बिलासपुर। bilaspur education news :  संकुल केन्द्र सेमरताल अंतर्गत समस्त शालाओ में आज 20 जनवरी 2023 को SMC बैठक का आयोजन किया गया।  जिसमें शा उ मा शाला सेमरताल,मा शाला बालक सेमरतताल शा क पूर्व मा शाला सेमरताल,शा प्रा सेमरताल,शा प्रा शाला भदौरियाखार,शा प्रा शाला नहरीभाठा,शा प्रा शाला नवगंवा शा प्रा शाला गतौरी शा पूर्व मा शाला गतौरी आदि शालाओ में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शासन की और से निर्धारित मुख्य 16 ऐजेंडा को उपस्थित सदस्यो को पढ़कर सुनाया गया। इसी के तहत माता उन्मुखीकरण, अंगना म शिक्षा,, उपचारात्मक शिक्षा, Plc आनलाईन क्लास, लगातार अनुपस्थित बच्चों पर चर्चा,गणतंत्र दिवस, सुपर माम का चयन व शासन के द्वारा चलाया जा रहा विभिन्न योजनाओ को विस्तार से पढ़कर सुनाया गया व चर्चा की गई। SMC बैठक का अवलोकन शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा ने प्रत्येक स्कूल में पहुचकर प्रेरित करने का पुरा प्रयास किया ।

campus news: सभी प्रधान पाठको एवं सदस्यों को वर्मा जी ने धन्यवाद प्रेषित कर बच्चों के सर्वगीण विकास में सहयोग करते रहने की अपेक्षा की गई। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने शिक्षा के गुणवत्ता बनाए रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech