- 30 जनवरी तक दावा आपत्ति आमंत्रित
- जिले की वेबसाइट और कलेक्ट्रेट के सूचना पटल पर कर सकते हैं सूची का अवलोकन
रायगढ़, 20 जनवरी.पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2022 के परिणाम तथा दिनांक 17 सितम्बर एवं 10 अक्टूबर 2022 को दस्तावेज सत्यापन पश्चात् माननीय उच्च न्यायालय के प्रकरण क्रमांक में पारित आदेश के संबंध में विचाराधीन प्रकरण में पारित किये जाने वाले अंतिम निर्णय के अध्यधीन जिला-रायगढ़ से पटवारी प्रशिक्षण शाला में प्रवेश हेतु प्रावधिक प्रात्रता सूची का प्रकाशन 18 जनवरी 2023 को किया गया है। उपरोक्त सूची के संबंध में किसी को कोई आपत्ति हो तो वे दस्तावेजों सहित 30 जनवरी 2023 तक कार्यालयीन समयावधि में कलेक्ट्रेट रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 90 में प्रस्तुत कर सकते है।
jobs in chhattisgarh : नियत तिथि के पश्चात् प्राप्त दावा/आपत्ति स्वीकार नहीं किया जावेगा। प्रावधिक प्रात्रता सूची का अवलोकन रायगढ़ जिले की बेवसाइट https://raigarh.gov.in तथा कार्यालय कलेक्टर रायगढ़ के सूचना पटल में कर सकते है।