- चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 और मोबाइल एप्प अभिव्यक्ति के विषय में भी विस्तार से जानकारी
- प्रधान पाठक डॉ, विजयलक्ष्मी पाठक के द्वारा पुलिस रक्षा टीम का आभार व्यक्त किया गया
बिलासपुर।bilaspur education news : आज शासकीय प्रथमिक शाला आर्या कॉलोनी तिफरा (संकुल केंद्र तिफरा, वि,खं, बिल्हा , जिला – बिलासपुर ) में प्रधान पाठक आर, एस, ठाकुर सर जी व प्रभारी प्रधान पाठक डॉ, विजयलक्ष्मी पाठक के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में पुलिस रक्षा टीम बिलासपुर के टीम की ओर से विद्यालय के नौनिहाल बच्चों को गुड़ टच , बैड टच, के विषय में विस्तार से बताकर समझाया गया।
बच्चों को अपनी सुरक्षा कैसे व क्यों करें के विषय में बताते हुए किसी भी अजनबी व्यक्ति के साथ बच्चों को न जाने की हिदायत दी गई । किसी भी अजनबी व्यक्ति के द्वारा बच्चों को बहला , फुसलाकर ले जाने पर बच्चे अपने दांत और उंगलियों के माध्यम से कैसे अपना बचाव कर सकते हैं के बारे में बताया गया।
campus news : साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 और मोबाइल एप्प अभिव्यक्ति के विषय में भी विस्तार से जानकारी दिया गया। पूरी जानकारी पुलिस रक्षा टीम बिलासपुर से शिवानी ठाकुर के द्वारा दिया गया। साथ में रक्षा टीम के टीम में गौरहा मैडम जी , योगेश निर्मलकर व साथी की उपस्थिति रहा। और अंत में प्रभारी प्रधान पाठक डॉ, विजयलक्ष्मी पाठक के द्वारा बच्चों को संबोधित कर पुलिस रक्षा टीम का आभार व्यक्त किया गया।