Breaking News

Jobs in chhattisgarh : सुकमा में स्वामी आत्मानंद विद्यालय के teaching – non teaching post के लिए इंटरव्यू 20 जनवरी को, वरीयता सूची सुकमा जिले के वेबसाइट www.sukma.gov.in पर प्रकाशित

सुकमा, 18 जनवरी . जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम ( Swami Atmanand English Medium School news)  शा.उ.मा.वि. पावारास, कोण्टा, छिन्दगढ़, दोरनापाल, कुकानार एवं तोंगपाल के शैक्षिक-गैर शैक्षिक पदों पर कर्मचारियों की व्यवस्था किये जाने हेतु विज्ञापन जारी कर इच्छुक आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। इसके बाद स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ( Swami Atmanand English Medium School news)  संचालन एवं प्रबंधन समिति जिला सुकमा द्वारा पारित निर्णय अनुसार पात्र /अपात्र /आवेदकों से  सुकमा जिले के वेबसाइट में सूची प्रकाशित कर तक दावा/आपत्ति मंगाई गई थी। दावा आपत्ति के निराकरण पश्चात् वरीयता सूची जारी की गई है। वरीयता सूची सुकमा जिले के वेबसाइट www.sukma.gov.in पर प्रकाशित की गई है।
शैक्षिक पदों के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 20 जनवरी 2023 को सुबह 10 बजे से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ( Swami Atmanand English Medium School news)  पावारास सुकमा में होगा। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को अपने साथ सभी शैक्षणिक दस्तावेज की छाया प्रति दो सेट में लाना अनिवार्य है। व्याख्याता वाणिज्य 5 आवेदक, शिक्षक जीव विज्ञान 18, शिक्षक अंग्रेजी एक, शिक्षक गणित 19, शिक्षक कला समूह दो, सहायक शिक्षक जीव विज्ञान 6 और सहायक शिक्षक गणित के लिए 10 आवेदकों का साक्षात्कार लिया जाएगा।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech