UP News : PM Modi आज वीडियो कांफ्रेंसिंग से बस्ती जिले में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 के दूसरे चरण का करेंगे उद्घाटन | CampusSamachar
Breaking News

UP News : PM Modi आज वीडियो कांफ्रेंसिंग से बस्ती जिले में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 के दूसरे चरण का करेंगे उद्घाटन

PM Modi
  • सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा 2021 से किया जा रहा है

दिल्ली/लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज 18 जनवरी 2023 को दोपहर एक बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बस्ती जिले में आयोजित किए जा रहे सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे। सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन बस्ती जिले में बस्ती से लोकसभा सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा 2021 से किया जा रहा है। सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा इस तरह के आयोजन किए जाने से यहाँ के युवाओं को खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। इसके अलावा भी ये सामाजिक सरोकार वाले कार्यक्रम करते रहते हैं । इस आयोजन को लेकर खेल मैदान मे सभी जरूरी तैयारिया पूरी कर ली गयी हैं । आयोजन को लेकर बस्ती की लोगों में काफी उत्साह है । PM Modi को सुनने- देखने  के लिए खिलाड़ियों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मैदान में रहेंगे।

सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है। खेल महाकुंभ के पहले चरण का आयोजन 10 दिसम्बर से 16 दिसंबर, 2022 के दौरान किया गया और दूसरे चरण का आयोजन 18 जनवरी से 28 जनवरी, 2023 के दौरान किया जाएगा। इस खेल महाकुंभ में कुश्ती, कबड्डी, खो खो, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि जैसे इनडोर और आउटडोर दोनों प्रकार की खेल स्पर्धाओं में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इनके अलावा निबंध लेखन, चित्रकला,रंगोली बनाना आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन इस खेल महाकुंभ के दौरान किया जाता है।

आयोजकों का मानना है कि यह खेल महाकुंभ एक अनूठी पहल है जो जिला बस्ती और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर एवं मंच प्रदान करती है और उन्हें खेल को करियर के एक विकल्प के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करती है।

Spread your story

Check Also

Amrit Udyan : राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 2 फरवरी से आम जनता के लिए खुलेगा, देखें रंग-बिरंगे हजारों फूलों के नजारे

Amrit Udyan : राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 2 फरवरी से आम जनता के लिए खुलेगा, देखें रंग-बिरंगे हजारों फूलों के नजारे

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech