बिलासपुर। bilaspur teachers news : संकुल केन्द्र सेमरताल अंतर्गत शा प्रा शाला भदौरियाखार के शिक्षिका करूणा कोसरिया के प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति होने पर ग्रामवासी व स्कूल परिवार के शिक्षक विद्यार्थीयो ने आत्मीय विदाई दी गई। इस अवसर पर संकुल प्रभारी सुनीता शुक्ला संकुल समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा प्र पाठक सी के महिलांगे नवगंवा प्रधान पाठक जवाहर श्रीवास प्रा शाला भदौरियाखार ने करूणा कोसरिया को श्रीफल एवं साल और फुलदस्ता से सम्मान किया गया इस अवसर पर संकुल समन्वयक ने अपने उद्बबोधन में कहा कि शिक्षक जहां भी जाय जिस पद में रहे अपने ज्ञान के प्रकाश से सबका चहेता बन ही जाते हैं संकुल प्रभारी सुनीता शुक्ला ने आशीर्वाद वचन के रूप में कहा कि मुख्या को अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य करना चाहिए.
प्रधान पाठक एक ऐसा पद है जो सबको साथ लेकर चलना होता है। कार्यक्रम का संचालन सी के महिलांगे नवगंवा के द्वारा किया गया उन्होने बीच बीच में कविता गीत सुनाकर विदाई कार्यक्रम आनंद मय बना दिया।