लखनऊ . माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडे गुट) के नाम पर कार्य करने वाले सभी पक्षों के अध्यक्ष और महामंत्री एक साथ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडे गुट ) के कार्यालय चौल्ख्खी वीएन रोड लखनऊ पर एकत्र हुए। इस अवसर पर सभी ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ सिंह के साथ सर्वसम्मति से अपने संगठन के विलय की घोषणा की और यह निश्चय किया कि हम सभी एक साथ मिलकर शिक्षक एकता और संगठन की मजबूती के लिए उत्साह पूर्वक कार्य करेंगे साथ ही यह भी निश्चय किया कि हम सभी कानपुर उन्नाव तथा इलाहाबाद झांसी क्षेत्र से घोषित अपने प्रत्याशियों का पूरे मनोयोग से विचार करके उन्हें विजई बनाएंगे । इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष भगवान शंकर त्रिवेदी, सुरेश कुमार मित्तल, सुरेश चंद बैसवार, हरिश्चंद्र क्षेत्र कानपुर जगदीश पांडे गोरखपुर, नंद कुमार मिश्रा, आशीष कुमार सिंह , राजाराम , नंदा पांडे एवं दिलीप सिंह उपस्थित रहे। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने जगदीश पांडे गोरखपुर को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया.
हरीश चंद्र दीक्षित शिक्षक निर्वाचन कक्षेत्र से उम्मीदवार घोषित
आज दिनांक 16 जनवरी को हरीश चंद्र दीक्षित ने अपने संगठन के मूल संगठन में विलय करते हुए कानपुर उन्नाव शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से आसन चुनाव में संगठन का प्रत्याशी बनाने का अनुरोध किया कानपुर 96 से अन्य किसी उम्मीदवार के आवेदन नहीं नहीं किया है थी उसकी दीक्षित द्वारा अपने संगठन के विलय संबंधी प्रस्ताव और उनके आवेदन को स्वीकार करते हुए उन्हें कानपुर उन्नाव खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रत्याशी घोषित किया जाता है ।