Breaking News

bilaspur news : मकर संक्रांति जीवनदायी सूर्य की उपासना का महापर्व है – ललित

  • कवियत्री रश्मि अग्रवाल ने अपनी सामयिक रचना का पाठ किया।

बिलासपुर। जे पी हाईट्स शुभमविहार में आज 52 पौधरोपण, भजन गायन के साथ सामाजिक सम्प्रीति दिवस के रूप में सहभोज किया गया। समिति के अध्यक्ष श्री ललित अग्रवाल ने बताया कि सूर्य केवल संसार को रौशनी ही नहीं देता अपितु आरोग्य भी प्रदान करता है, इसके अलौकिक तेज में असाध्य रोगों को भी ठीक कर देने की अद्भुत क्षमता है। पृथ्वी पर निरंतर प्राणों का प्रवाह करने के कारण इसे परमात्मा का प्रतिरूप माना गया है, यही कारण है की वैदिक संस्कृति में सूर्य की पूजा को विशेष महत्व दिया गया है। जीवनदायी सूर्य की उपासना का महापर्व है मकर संक्रांति।

bilaspur news :  जितने समय में पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा पूर्ण करती है उतने समय को “सौर वर्ष” कहते हैं। सौर वर्ष में पृथ्वी अपनी यह परिक्रमा आकाश में जिस परिधि पर रहकर करती है, उसे “क्रान्तिवृत्त” कहते हैं। इस क्रान्तिवृत्त को 12 भागों में बाँटा गया है और उन 12 भागों के नाम उन-उन स्थानों पर विद्यमान आकाशस्थ नक्षत्रपुञ्जों से मिलकर बनी हुयी आकृति पर रख लिये गये हैं जो कि इस प्रकार हैं –
1. मेष ,
2. वृष ,
3. मिथुन ,
4. कर्क ,
5. सिंह ,
6. कन्या ,
7. तुला ,
8. वृश्चिक ,
9. धनु ,
10. मकर ,
11. कुम्भ ,
12. मीन

ये प्रत्येक भाग “राशि” कहलाते हैं। जब एक राशि से दूसरी राशि में पृथ्वी संक्रमण करती है तब उसको “संक्रान्ति” कहते हैं। पृथ्वी के इस संक्रमण को लोग सूर्य का संक्रमण कहने लगे हैं। पृथ्वी के इस संक्रमण में सूर्य लगभग 6 महीने क्रान्तिवृत्त से उत्तर की ओर उदय होता है तथा लगभग 6 मास दक्षिण की ओर निकलता है । ये 6-6 महीने की अवधियां उत्तरायण व दक्षिणायन कहलाती हैं। सूर्य की मकरराशि की संक्रान्ति से उत्तरायण व कर्क राशि की संक्रान्ति से दक्षिणायन आरम्भ हो जाता है।

campus news : पृथ्वी के उत्तरी गोलार्ध में सूर्य के प्रकाशाधिक्य के कारण उत्तरायण को महत्त्व दिया गया है। इस कारण उत्तरायण के आरम्भ दिवस को मकर संक्रान्ति पर्व मनाया जाता है। आज के आयोजन का मुख्य आकर्षण डॉ निशांत शुक्ला जी एवं बांसुरी शुक्ला का बांसुरी वादन रहा। कवियत्री रश्मि अग्रवाल ने अपनी सामयिक रचना का पाठ किया। कार्यक्रम में संदीप ठाकुर, दीप राज, मनोज अग्रवाल, आर के पांडेय, ईश्वर पटेल, संतोष अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, गौरव दुबे, निशा अग्रवाल, रानी शुक्ला, भावना ठाकुर, सुषमा अग्रवाल, अदिति श्रीवास्तव, पिंकी अग्रवाल, अर्चना पांडेय, दक्षा पटेल सहित बड़ी सँख्या में जे पी हाईट्स निवासी उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech