Breaking News

LU Admission 2021-22 : आवेदन करने के लिए सिर्फ आठ दिन का समय

Lucknow University

लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय में नए शैक्षिक सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन के लिए आठ दिन का समय बचा है। विवि प्रशासन ने स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तय की है जबकि यूजी प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए भी आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई ही है। विवि प्रशासन ने प्रवेश के लिए 9 मार्च में ही आनलाइन आवेदन स्वीकर करना शुरू कर दिया था और अब तक कई बार अंतिम तिथियां बढ़ाई जा चुकी हैं।

विवि प्रशासन के अनुसार सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ८०० रुपए निर्धारित किया गया है, जबकि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को ४०० रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। इसी प्रकार यूजी के प्रोफेशनल कोर्स के लिए यह शुल्क क्रमश : 1000 रुपए और 500 रुपए निर्धारित किया गया है। बीएलआईडी कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

इस कोर्स में आवेदन करने का शुल्क सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए अभ्यर्थियों के लिए 1600 रुपए और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 800 रुपए है इसी प्रकार पीजी कोर्सेज के लिए आवेदन शुल्क सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपए और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपए है। पीजी कोर्सेज के आवेदन की अंतिम तिथि ३१ जुलाई है। पीजी के मैनेजमेंट कोर्स (एमबीए व एमटीटीएम) आदि के लिए आवेदन शुल्क सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए अभ्यर्थियों के लिए 1600 रुपए और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 800 रुपए है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। विवि प्रशासन ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए विवि की वेबसाइट पर सभी जरूरी जानकारियां व सूचनाएं अच्छे तरीके से अपलोड किया है। इनमें आवेदन के शुल्क से लेकर सीट व आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया तक शामिल है।

विशेष : विवि में प्रवेश संबंधी सभी प्रकार जानकारी के लिए क्लिक करें-https://www.lkouniv.ac.in/en/page/undergraduate-admissions

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech