बिलासपुर. गुुरु घासीदास विश्वविद्यालय (GGU- central university) की गणितीय एवं संगणकीय विद्यीपीठ के शुद्ध एवं अनुप्रयुक्त गणित विभाग के सह-प्राध्यापक डॉ. धनंजय गोपाल की दो पुस्तकों का प्रकाशन हुआ। डॉ. गोपाल द्वारा संपादित दो पुस्तकों का प्रकाशन लंदन के प्रतिष्ठित प्रकाशक चैपमैन एंड हॉल ने किया है।
डॉ. धनंजय गोपाल द्वारा संपादित दो पुस्तकों का नाम क्रमश: मेट्रिक स्ट्रक्चर्स एंड पिक्सड प्वाइंट थ्योरी तथा एन इंट्रोडक्शन टू मेट्रिक स्पेसिज है। मेट्रिक स्ट्रक्सर्च एंड पिक्सड प्वाइंट थ्योरी पुस्तक का प्रकाशन 09 अप्रैल, 2021 एवं दूसरी पुस्तक एन इंट्रोडक्शन टू मेट्रिक स्पेसिज का प्रकाशन 14 जुलाई, 2021 को किया गया है।
कुलपति प्रोफेसर अंजिला गुप्ता ने डॉ. गोपाल को दोनों पुस्तकों के प्रकाशन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि गणित के क्षेत्र में अवधारणाओँ के सरलीकरण एवं विद्यार्थियों के लिए सुगमता के कई अवसर उपलब्ध हैं। अकादमिक क्षेत्र शिक्षकों एवं शोधार्थियों को वर्तमान आवश्यकताओं के साथ भविष्यपरक शोध एवं आवश्यकताओं के अनुरूप निरंतर प्रयास करना चाहिए।