बिलासपुर।Bank news। आज शाम को मुंबई में आईबीए औऱ यूएफबीयू के बीच हुई वार्ता असफल हो जाने से नाराज बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के संयोजक संजीव के बंधलीस ने बताया हैं कि पांच दिवसीय बैंकिंग, एनपीएस, नई भर्ती आदि बकाया इश्यू को लेकर पूरे देश के सभी बैंक आगामी 30 व 31 जनवरी 2023 को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर जाने को मजबूर हो रहे हैं। ध्यान रहे कि 28 व 29 जनवरी को पहले ही बैंक अवकाश होने से लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहने से आमजनता को परेशानी हो सकती हैं।
Tags bank news campus news campus samachar cgnews MP News
Check Also
NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु
NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु