Breaking News

CG News : CM भूपेश बघेल से केआईटी के फैकल्टी मेंबर ने की सौजन्य मुलाकात , उच्च शिक्षा मंत्री पटेल भी रहे उपस्थित

रायपुर, 3 जनवरी.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel ) से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (केआईटी) रायगढ़ के फैकल्टी मेंबर ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल भी मौजूद थे। केआईटी के फैकल्टी मेंबर ने मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री को नववर्ष की बधाई दी और ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर केआईटी के प्रभारी प्राचार्य डॉ. पुरुषोत्तम पटेल, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. एन. के. चंदन, एचओडी मैकेनिकल प्रकाश कुमार सेन,  उत्तमा सूर्यवंशी सहित कॉलेज के अन्य फैकल्टी मेंबर उपस्थित थे।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech