- 48 साल तक मेरठ-सहारनपुर शिक्षक सीट पर एमएलसी बनकर राज किया
लखनऊ। प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपने सभी जिला अध्यक्षों, मंत्रियों , प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों – सदस्यों, विशेष आमंत्रित सदस्यों , मंडल अध्यक्षों – मंत्रियों , विभिन्न समितियों के संयोजक व सदस्यों एवं शिक्षक विधायकों के नाम एक परिपत्र जारी किया है। संगठन के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी एमएलसी, कोषाध्यक्ष सुभाष चंद शर्मा एवं महामंत्री इंद्रासन सिंह के हस्ताक्षर से जारी इस परिपत्र में कहा गया है कि नववर्ष 2023 पर आप सभी साथियों को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं । आप अपने-अपने जनपदों में वार्षिक निर्वाचन व सम्मेलन उल्लास पूर्वक आयोजित कर रहे होंगे । यह संगठन को पूर्ण आशा एवं विश्वास है । जिलाध्यक्ष एवं मंत्रों से अनुरोध है कि निर्वाचन परिणाम के साथ केंद्रीय प्रतिनिधियों का भी पूर्ण विवरण तथा मोबाइल नंबर ईमेल का पिन कोड नंबर सहित निर्वाचन अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित केंद्रीय कार्यालय को प्रेषित करने का कष्ट करें ।
इसी पत्र में आगे कहा गया है कि आपको यह भी याद कराना है शिक्षक नेता ओम प्रकाश शर्मा जी (om prakash sharma ex mlc) का जन्मदिन 5 जनवरी 2023 को गत वर्ष की भांति इस वर्ष प्रत्येक जनपद मुख्यालय पर मनाया जाएगा। शर्मा जी (om prakash sharma ex mlc) के संघर्षों के रूप में उनके द्वारा वित्त विहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों कार्य के लिए समान वेतन, समाप्त किए गए विभिन्न प्रकार के भक्तों को बहाल करने आदि प्रमुख मांगों को प्राप्त करने हेतु संघर्ष के लिए तैयार रहेंगे । इसी के साथ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की शब्दों में निंदा करते हुए अपना विरोध प्रदर्शित करेंगे , जिसमें मोदी ने कहा था जिनमें पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जा रही है, वहां के हालात श्रीलंका जैसे हो जाएंगे । उन्होने (om prakash sharma ex mlc) लगातार 48 साल तक मेरठ-सहारनपुर शिक्षक सीट पर एमएलसी बनकर राज किया।