लखनऊ. मौसम में आए अचानक परिवर्तन को देखते हुए जिलाधिकारी ने लखनऊ के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बोर्ड के कक्षा 12 तक के सरकारी, गैर सरकारी , प्राइवेट विद्यालयों में दिनांक 4 जनवरी 2023 से 7 जनवरी 2023 तक अवकाश घोषित किया है. यह आदेश कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों पर भी लागू होगा.
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के हस्ताक्षर से जारी किए आदेश में कहा गया है कि यह आदेश सभी स्टूडेंट टीचर एवं नान टीचिंग स्टाफ के लिए लागू होगा उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करें . इस आदेश की प्रमाणिकता को जनपद की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट lucknow.nic.in पर चेक किया जा सकता है पूर्व में आदेश परिषदीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश 31.12.2022 से 14.1.2023 तक यथावत रहेगा