बिलासपुर. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के सफल संचालन और 2026 तक की कार्ययोजना को प्रतिपादित करने के उद्देश्य से निपुण भारत मिशन FLN अंतर्गत चार दिवसीय प्रशिक्षण बिल्हा(शहरी) में प्रगतिशील है आज तीसरे दिन अवलोकन कर टीएलएम प्रदर्शनी मेला के मुख्य अतिथि जिला स्त्रोत समन्वयक अनुपमा राजवाड़े ने कहा प्रशिक्षु शिक्षकों का मनोबल बढ़ाया साथ ही विकास खंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षकों के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर समस्त शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
bilaspur teachers news : शहरी स्रोत समन्वयक क्रांति साहू ने कहा नई शिक्षा नीति के तहत एफ एल एन प्रशिक्षण में मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान का प्रशिक्षण के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के छात्र छात्राओं का प्रतिभाओं को निखार करना जैसे चित्रकला नृत्य संगीत खेलकूद बच्चों की चौमुखी विकास हेतु नई शिक्षा नीति में रोजगार मूलक शिक्षा मूल मंत्र है इसी के तहत विभिन्न प्रशिक्षण का आयोजन एवं प्रदर्शनी कार्य किया जा रहा है शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों का भी प्रतियोगिता किया जा रहा है. विगत दिनों छात्र छात्राओं का राज्य स्तरीय कौशल विकास प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बनाने वाली शहर की छात्राएं प्रार्थना कैवर्त और यामिनी पाण्डेय को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लिंगयाडीह शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कन्या सरकंडा शासकीय प्राथमिक शाला मन नाडोल शासकीय प्राथमिक शाला तिफरा शासकीय प्राथमिक शाला परसदा के एफ एल एन संबंधी टीचर लर्निंग मैटेरियल प्रदर्शनी लगाने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया
bilaspur teachers news : प्रशिक्षण मे मुख्य रूप से ए. पी.सी. जुंजानी जी शहरी स्त्रोत समन्वयक बिल्हा (शहरी) क्रांति साहू जी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सरकंडा के प्राचार्य गायत्री तिवारी जी संभाग स्तरीय प्रशिक्षण से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर पवन वैष्णव जी और लक्ष्मी साहू जी समन्वयक श्री सुनील पाण्डेय जी,मनोज ठाकुर, प्रमेंद्र सिंह राकेश मौर्या श्रीमती किरण देवगाकरण शेषमणि कुशवाहा गौकर्ण उपाध्याय गौस आलम जुंजानी शेख शहाबुद्दीन संदीप दुबे सत्येंद्र श्रीवास जी समस्त संकुल समन्वयक एवं बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन सुनील पाण्डेय जी ने किया कार्यक्रम का सफल संचालन सष्मिता शर्मा जी के द्वारा सम्पन्न हुआ।